Snake News: कोरबा में मानसून के दौरान सांपों की घटनाएं बढ़ी हैं. सर्प विशेषज्ञ अविनाश यादव ने वाइन स्नेक और ब्रोंजबैक ट्री स्नेक के बारे में भ्रांतियों को खारिज किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि सांपों को नुकसान न पहुंचाएं और वन विभाग को सूचित करें.