'सैयारा' को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज नजर आ रहा है. अहान पांडे इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर धांसू ओपनिंग करने वाली है. 'सैयारा' रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट और वरुण धवन के डेब्यू फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी.'सैयारा' एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें अहान पांडे के साथ अनीत पद्दा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म रिलीज होते ही पिछले 25 सालों में डेब्यू करने वाले कई स्टार किड्स की फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को मात दे देगी. इस लिस्ट में 'धड़क' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' शामिल हैं.'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर करेगी धांसू ओपनिंगसैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'सैयारा' ने एडवांस बुकिंग में ही अब तक 27 लाख से ज्यादा टिकटें बेच ली हैं.फिल्म रिलीज से पहले ही 6.79 करोड़ रुपए कमा चुकी है और ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 9.89 करोड़ रुपए पहुंच गया है.कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 से 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.फिल्म की रिलीज में कुछ घंटे हैं और एडवांस बुकिंग जारी है. ऐसे में कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अहान पांडे की फिल्म 15 से 20 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन भी कर सकती है.अहान पांडे तोड़ेंगे आलिया, जाह्नवी और वरुण का रिकॉर्डअहान पांडे 'सैयारा' के ओपनिंग कलेक्शन के साथ आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 2012 में रिलीज हुई इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने 7.48 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. इसके अलावा अहान पांडे अपनी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को भी पीछे छोड़ देंगे. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' थी और 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 8.71 करोड़ रुपए ही कमाए थे. इस तरह साफ है कि 'सैयारा' सबसे आगे निकलने वाली है.