How to get Clear Skin Naturally: चेहरे पर दिखने वाले दाग-धब्बे स्किन की खूबसूरती को फीका कर देते हैं. आयुर्वेदिक नुस्खों से इन्हें नेचुरली कम किया जा सकता है. जायफल, दालचीनी, शहद और दूध से बना फेस पैक इसमें मदद करता है. कुछ ही दिनों में स्किन साफ और पहले से ज्यादा चमकदार नजर आएगी.