Jalore News : जालोर जिले की सांचौर पुलिस ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका को एमडी (MD) ड्रग्स के साथ पकड़ा है. वह यह ड्रग रोडवेज बस के जरिये ले जा रही थी. भविका जालोर की रहने वाली है. इंस्ट्राग्राम पर उसके करीब 83 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.