Investment Funda: बदलते समय के साथ निवेश करने के तरीकों में भी बदलाव आया है। हालांकि जोखिम भी बना हुआ है। इसलिए अपनी कमाई में बचत वाला हिस्सा निकालकर शेष को निवेश करने की रणनीति ठीक है। इसी बारे में यह पढ़िए इंदौर के चार्टर्ड अकाउंटेंट आशुतोष गोखले का फंडा।