Deepak Tijori News: एक्टर दीपक तिजोरी ने 1990s में नेम-फेम कमाया था. उन्हें महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से इंडस्ट्री में पैर जमाए. उन्होंने जो जीता वो ही सिकंदर, सड़क जैसी फिल्में भी की.DNA से बीत करते हुए दीपक ने अपने करियर के बारे में बात की है. दीपक ने बॉलीवुड में अनी 35 साल की जर्नी के बारे में बात की. आशिकी से दीपकको बड़ा ब्रेक मिला था. लेकिन प्रोड्यूसर ने उन्हें प्रमोट नहीं किया था. दीपक ने बताया कि मूवी पोस्टर में फीचर होने के लिए उन्होंने खुद का पैसा लगाया था. दीपक ने आशिकी के दिनों को किया याददीपक ने कहा, 'आशिकी को लीड एक्टर्ल राहुल रॉय और अनु अग्रवाल के साथ काफी प्रमोट किया था. लेकिन मैंने भी बहुत मेहनत की थी. तो मैं महेश भट्ट के पास गया और कहा कि भट्ट साहब मुझे भी पोस्टर में डाल दो. तो उन्होंने कहा बेटा मैं तो तुम्हारे साथ हूं. लेकिन प्रोड्यूसर नहीं मानता. जब मैंने मुकेश भट्ट को अप्रोच किया तो उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता. मुझे टीसीरीज तेरे लिए पैसे नहीं दे रहा है. मैंने 10 हजार रुपये देकर पोस्टर बनवाया था. मैंने जेब से पैसे दिए थे. ताकि मेरा पोस्ट छपे. ऐसा समय भी देखा है.'खिलाड़ी में अक्षय के साथ किया था काम1993 में दीपक स्टार बन गए थे. उन्हें खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया. उस वक्त अक्षय को दीपक के पैरलल लिया गया. अक्षय उस समय नए थे. दीपक ने कहा, 'हां, ये सच है. उस समय मेरी फिल्में चल गई थी. और अक्की के पैर जमे नहीं थे.' दीपक ने बताया कि उस फिल्म में प्रोड्यूसर ने दीपक और अक्षय को बराबर प्रमोट किया था और दीपक को कम नहीं आंका गया था.ये भी पढ़ें- तलाक की अफवाहों के बाद कैसी हो गई थी पायल रोहतगी की हालत? संग्राम सिंह ने किया खुलासा