खाद के लिए किसान लाइन में, कालाबाजारी जोरों पर; कांग्रेस ने खोला मोर्चा

Wait 5 sec.

Sehore News : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की रेंहटी और भैरूंदा तहसील में यूरिया और डीएपी खाद की भारी किल्लत सामने आई है. किसान सुबह से लाइन में लगे हैं, लेकिन सहकारी समितियों के ताले तक नहीं खुले. कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने अधिकारियों से बहस कर केंद्र खुलवाया और आरोप लगाया कि सरकार किसानों को संकट में छोड़ रही है.