Jayanti Deb Murder Case: साल 2014 में जयंती देब की हत्या कर दी गई थी, जिसका दोशी उनके पति, प्रेमिका और एक अन्य व्यक्ति को ठहराया गया था. 11 साल तक तीनों जेल में बंद थे. लेकिन अब पुलिस ने तीनों बरी करने का फैसला किया है. चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं.