वायरल वीडियो में एक पति पत्नी घर की छत पर हरी टंकी पर निरमा वॉशिंग पाऊडर के गाने पर एक्टिंग करते दिखे. उन्होंने टंकी में पहले एक काली महिला को अंदर किया और फिर टंकी के अंदर निरमा डालने की एक्टिंग की. आखिर में उन्होंने जब महिला को निकाला तो गाने के दावे के मुताबिक ही नतीजा मिला.