इंस्टाग्राम यूजर रे यिएगर एक फोटोग्राफर हैं जो वालइल्डलाइफ से जुड़ी खूबसूरत फोटोज पोस्ट करते हैं. साथी ही रोचक वीडियोज भी बनाते हैं. पिछले साल उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जो लून चिड़िया के लैंड होने से जुड़ा था. हाल ही में ये वीडियो फिर से चर्चा में आ गया है.