झुंझुनूं जिले का बड़ागांव शिक्षा, व्यापार और संस्कृति में मिसाल है. नारायणदास संघई ने नेपाल में चाय कारोबार से गांव को नई पहचान दिलाई. गणगौर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. गांव की साक्षरता दर 85% है और यहां के युवा ऊंचे पदों पर पहुंचकर गांव का नाम रोशन कर रहे हैं.