रिपोर्ट में बताया कि आरोपित युवतियां ताला तोड़कर भागी है। जबकि युवतियों ने वृद्धा (केयर टेकर) को रुम में बंद कर दिया था। उन्होंने रुम की लाइट बंद की और फरार हो गई। भागते ही परिचित युवकों को कॉल लगाया और रुपये लिए। सिमरन सीधे देवास गई और हत्या के मामले में गवाहों को धमकाने लगी। पुलिस ने उसके विरुद्ध देवास में भी केस दर्ज कर लिया।