MP Crime News: प्रेमिका के सामने उड़ाया मजाक...तो प्रेमी ने की युवक की हत्या, दो अन्य पर भी किया हमला

Wait 5 sec.

Bhopal News: तीन कर्मचारी श्याम मोरे, अजय भारद्वाज और राहुल पटैया वेतन मिलने के बाद पार्क में शराब पार्टी करने पहुंचे थे। जैसे ही तीनों घर लौटने के लिए जाने लगे तो हंसी मजाक को लेकर पार्क में बैंच पर बैठे आइटीआइ छात्र फैजान बेग और उसकी प्रेमिका से उनका विवाद हो गया। इसी दौरान फैजान ने जेब से पाकेट चाकू निकालकर तीनों पर हमला कर दिया।