अप्रैल में लाडमपुरा के पास स्थित डगरोलिया कॉलेज में एक छात्र की उत्तरपुस्तिका परीक्षा कक्ष के भीतर थी, जबकि उसका पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर दो व्यक्तियों के पास दो भागों में मिला था। इस कथित नकल प्रकरण की सूचना कलेक्टर तक पहुंची थी। इसके बाद कलेक्टर ने इस कॉलेज से केंद्र बदल दिया था।