Khandwa के नर्मदा-कावेरी संगम पर स्नान के दौरान दो सगे भाई नर्मदा नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों को तैरना नहीं आता था, लेकिन एक को डूबता देख दूसरा भी नदी में कूद गया। अब दोनों की तलाश पुलिस कर रही है। बुधवार देर शाम से नदी में डूबे दोनों भाईयों का गुरुवार शाम तक कोई पता नहीं चल पाया है।