शादी में फ्लैटमेट्स की तरह खर्चे बांटना सही है? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Wait 5 sec.

दिल्ली-एनसीआर के एक स्टार्टअप फाउंडर ने शादीशुदा ज़िंदगी और वित्तीय साझेदारी को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है. Ayushmaan Kapoor, जो The Date Crew नामक रिलेशनशिप फोकस्ड वेंचर के फाउंडर हैं, ने LinkedIn पर एक पोस्ट में एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की आलोचना की है जो अपने हर एक खर्च को बराबर-बराबर बांटते हैं.