दिल्ली सल्तनत से लेकर मुगल काल तक, कितने साल तक भारत पर रहा इस्लामिक शासन?

Wait 5 sec.

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने 8वीं कक्षा की सोशल साइंस की किताब में कुछ बदलाव किए हैं. इन बदलाव के तहत मुगलों को निर्दयी और क्रूर शासकों के तौर पर दिखाया गया है. मुगल बादशाह बाबर, अकबर और औरंगजेब जैसे शासकों के बारे में हुए बदलाव के बाद विवाद शुरू हो गया है. कुछ इतिहासकारों का कहना है कि NCERT इतिहास को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश कर रहा है और इसे एक तरह की साजिश बताया गया है.मुगल इतिहास को लेकर इस तरह का विवाद पहली बार नहीं हो रहा है. भारत में मुगलों और उससे पहले दिल्ली सल्तनत को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. इसी बहाने हम आपको भारत में इस्लामिक शासन की शुरुआत और दिल्ली सल्तनत की स्थापना से लेकर मुगलों के भारत में आने तक की कहानी बताएंगे. भारत में कैसे पहुंचा था इस्लामबहुत से लोग सोचते हैं कि भारत में मुगलों का इतिहास मुगल काल से शुरू होता है, लेकिन यह तथ्य गलत है. भारत में इस्लाम की जड़ें 7वीं शताब्दी से जुड़ी हुई हैं. दरअसल, भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमण 636 ई. में बंबई के पास थाणे में हुआ था, लेकिन यह आक्रमण असफल रहा. इसके बाद दूसरा आक्रमण उबैदुल्लाह के नेतृत्व में 711 ई. में हुआ. यह हमला भी असफल रहा और उबैदुल्लाह मारा गया. इसके बाद 712 ई. में मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध में आक्रमण कर कत्लेआम मचा दिया. इस युद्ध में अरबों ने सिंध पर जीत हासिल की और इस तरह भारत में पहली बार इस्लाम धर्म का आगमन हुआ. दिल्ली सल्तनत की स्थापनाभारत में दिल्ली सल्तनत की स्थापना कुतुबुद्दीन ऐबक ने की थी, जो खुद मुहम्मद गौरी का गुलाम था. गौरी की मुत्यु के बाद ऐबक ने खुद को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर लिया. यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक घटना थी, क्योंकि 1206 में कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा दिल्ली सल्तनत की स्थापना के साथ ही भारत में मुस्लिम शासन की शुरुआत हो गई. कुतुबुद्दीन ऐबक ने भारत में गुलाम वंश की स्थापना की. इसके बाद खिलजी, तुगलक, सैयद और लोदी वंश ने दिल्ली की सल्तनत पर शासन किया. मुगल काल की शुरुआतभारत में दिल्ली सल्तनत 1206 से लेकर 1526 तक रहा. दिल्ली सल्तनत का शासन 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर और इब्राहिम लोदी की जंग के साथ खत्म हुआ. इस युद्ध में दिल्ली सल्तनत पर शासन कर रहे लोदी वंश के इब्राहिम लोदी की हार के बाद बाबर ने भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की, जिसके बाद अलग-अलग मुगल बादशाहों ने भारत पर शासन किया. यह भी पढ़ें: विदेश जाने के बाद इन लोगों को मिलती है डबल सैलरी, लाखों रुपये की होती है कमाई