ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर बुधवार (16 जुलाई, 2025) को बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चूंकि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम आतंकवादी हमले में सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी ली है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.AIMIM प्रमुख ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में पत्रकारों से कहा कि वह संसद के आगामी मानसून सत्र में केंद्र की मोदी सरकार से 22 अप्रैल को पहलगाम के पास बैसरन में हुए आतंकी हमले पर जवाब मांगेंगे, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे असदुद्दीन ओवैसीहैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी उस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के आतंकवाद विरोधी रुख और उसके ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया के सामने प्रमुखता से रखने के लिए बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया की यात्रा की थी.जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने क्या कहा था?जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाल में एक अखबार को दिए साक्षात्कार में स्वीकार किया कि पहलगाम हमला खुफिया विफलता के कारण हुआ और वह इसकी जिम्मेदारी लेते हैं. इस बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, “अगर उन्होंने (जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने) जिम्मेदारी ली है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. पहलगाम में 26 भारतीयों को उनका धर्म पूछकर बेरहमी से मार डाला गया, क्योंकि वे हिंदू थे. अगर उपराज्यपाल को इतनी पीड़ा हो रही है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.”उन्होंने कहा, “26 लोगों की हत्या उनका धर्म पूछकर कर दी गई और आप (जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल) यह बात तब कह रहे हैं जब आपका कार्यकाल समाप्त होने वाला है.”सरकार को देना चाहिए इसका जवाब- ओवैसीओवैसी ने कहा, ‘‘हम मोदी सरकार से पूछेंगे कि पहलगाम हमले के लिए कौन जिम्मेदार है? इस हमले के लिए कौन जवाबदेह है? आतंकवादी वहां कैसे पहुंचे और मौके पर पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी? हम आगामी संसद सत्र में सरकार से ये सवाल पूछेंगे.’’ उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा में चूक के कारण हुआ और सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.यह भी पढ़ेंः गुरुग्राम जमीन घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, ED ने 11 लोगों को बनाया आरोपी