पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद के सोला हाईकोर्ट एवं नरोड़ा थाना क्षेत्र में बीते डेढ़ माह में चोरी की तीन वारदातें हुईं। बदमाशों ने घरों की खिड़की की ग्रिल काटकर नकदी, जेवर और महंगी घड़ी चुराई। इसकी जांच के बाद आरोपितों को पकड़ा गया। आरोपितों ने सोला हाईकोर्ट थाना की चांदलोडिया, नरोड़ा क्षेत्र के सुरधांश विला, गोटा गांव के पटेल वासणा में चोरी करना स्वीकारा है।