एअर इंडिया 171 हादसे को लेकर जारी शुरुआती जांच रिपोर्ट के बाद मीडिया में आई खबरों पर अमेरिकी NTSB प्रमुख और भारत की AAIB ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. दोनों एजेंसियों ने रिपोर्टिंग को जल्दबाजी और भ्रामक बताया है.