ट्रेडिंग गुरु के घर सुबह-सुबह आ पहुंची सेबी की टीम, क्‍या खेल कर रहे थे अवधूत

Wait 5 sec.

Sebi Raid on Avadhut Sathe : बाजार नियामक सेबी ने मार्केट इंफ्ल्‍यूएंशर अवधूत साठे की अकादमी पर छापेमारी कर तमाम रिकॉर्ड और दस्‍तावेज सीज किए हैं. साठे पर आरोप है कि वह अपनी अकादमी में पेनी स्‍टॉक को बढ़ावा देने वाली भ्रामक जानकारियां परोस रहे थे.