Video: मुफ्त के वाई-फाई के चक्कर में पड़ा शख्स, गंवा बैठा ये खास चीज!

Wait 5 sec.

कई टेक एक्सपर्ट कहते हैं कि कहीं भी ओपन वाई-फाई से मोबाइल को कनेक्ट नहीं करना चाहिए. मुफ्त का ये चक्कर आपको मुश्किल में डाल सकता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो हैरान कर देगा. इस वीडियो में एक जगह स्कैनर चिपका था और पोस्टर पर लिखा था कि फ्री वाई-फाई मिलेगा. एक शख्स मुफ्त वाई-फाई के चक्कर में पड़ जाता है. वो जैसे ही स्कैन करने के लिए मोबाइल ऊपर ले जाता है, वो अपनी खास चीज यानी मोबाइल को गंवा बैठता है. दीवार के पीछे से कोई उसके फोन को छीनकर भाग जाता है. शख्स बस देखता रह जाता है.