Video: बिजली के बोर्ड पर मौजूद था सांप, हिम्मत जुटाकर पकड़ने गई महिला तो हुआ कांड!

Wait 5 sec.

सोशल मीडिया पर सांप को पकड़ने का वीडियो तो आपने खूब देखा होगा. लेकिन इसके बावजूद अगर वो सांप सामने आ जाएं तो आप डरकर दूर भाग जाएंगे. लेकिन इस वीडियो में एक महिला ने सांप को बर्तन से पकड़ने की हिम्मत दिखाई, जो भारी पड़ जाता. दरअसल, महिला को बिजली के बोर्ड पर लिपटा हुआ एक सांप दिखा. वो बर्तन से उसे पकड़ने पहुंच गई, वो पूंछ की तरफ से. अचानक सांप उसकी पकड़ से दूर भागा और महिला की ओर छलांग लगा दिया. हालांकि, महिला भी कूद गई और खुद को बचा ली. लेकिन इस तरह के खतरों से खेलने पर बड़ा कांड भी हो सकता था. सांप काट भी सकता था.