इस भालू को देखकर टाइगर भी डरकर भाग जाता है, जानें इसे क्यों कहा जाता है सबसे खतरनाक?

Wait 5 sec.

जंगल के राजा माने जाने वाले बाघ को देखकर ज्यादातर जानवर डर जाते हैं, लेकिन एक ऐसा भालू है जिसके सामने टाइगर भी पीछे हट जाते हैं. इसे स्‍लॉथ बियर या भारतीय भालू कहा जाता है. हाल ही में महाराष्ट्र के टाडोबा नेशनल पार्क में बाघ और एक मादा स्‍लॉथ  के बीच करीब 45 मिनट तक भीषण लड़ाई हुई.  बाघ ने सोचा था कि यह आसान शिकार करेगा लेकिन मादा स्‍लॉथ ने ऐसा पलटवार किया कि बाघ थक कर तालाब में जाकर बैठ गया. क्यों है खतरनाक? स्‍लॉथ भालू का आहार फल, दीमक और चीटियां होते हैं. यह स्तनधारियों का शिकार नहीं करते फिर भी इनकी गिनती दुनिया के सबसे आक्रामक जानवरों में होती है. ज‍िसकी कई वजह है.खतरा महसूस होते ही यह अचानक धमाकेदार हमला कर देते हैं. बाघ, तेंदुआ या इंसान जिसे भी दुश्मन मान लेते हैं उसे पर सीधा यह भालू टूट पड़ते हैं. उनके लंबे और नुकीले पंजे सीधे सिर और चेहरे पर वार करते हैं जिससे इंसान की आंख तक निकल सकती है. इंसानों पर सबसे ज्यादा हमले एक इंटरनेशनल रिसर्च के अनुसार 1950 से 2019 के बीच इंसानों पर सबसे ज्यादा हमले इन्हीं भालूओं ने किए. स्लॉथ भालू के हमले- 1,337बाघ के हमले- 1,047भेड़िये के हमले- 414पोलार भालू के हमले-23हालांकि बाघ और शेर के हमले ज्यादा घातक साबित होते हैं लेकिन संख्या के हिसाब से स्लॉथ भालू सबसे आगे हैं. बाघ क्यों हार मान लेता है?एक्सपर्ट के अनुसार बाग ताकतवर होते हैं लेकिन लंबे समय तक दमखम नहीं रख पाते. वहीं स्लॉथ का शरीर घना और रोएंदार होता है. जिससे बाग उसके गले पर पकड़ नहीं बना पाता. यही वजह है कि टकराव की नौबत आने पर बाघ अक्सर पीछे हट जाता है. घटती संख्या, बढ़ता खतरा इंसानों के लिए यह भालू खतरनाक है लेकिन खुद उनकी आबादी भी तेजी से बढ़ रही है. दुनिया में इनकी संख्या 20 हजार से भी कम रह गई है. रहने की जगह सिकुड़ने और इंसानी हमलों की वजह से यह विलुप्ति के कगार पर हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इनका व्यवहार समझकर इंसानों और भालुओं दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है.ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में एक जान की कीमत कितनी, कितने लाख रुपये देकर बच सकता है कातिल?