Thursday Box Office Collection: गुरुवार को किस फिल्म का पलड़ा रहा भारी, किसने की सबसे ज्यादा कमाई, जानें- बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Wait 5 sec.

बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 से लेकर कुली और महावतार नरसिम्हा के बीच कमाई की रेस जारी है. जहां नई रिलीज वॉर 2 और कुली की कमाई पहले ही हफ्त में डांवाडोल हो चुकी है तो वहीं महावतार नरसिम्हा 28 दिन बाद भी टिकट खिड़की पर दहाड़ रही है. चलिए यहां जानते हैं गुरुवार को इनमें से कितने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है?वॉर 2 ने गुरुवार को कितनी की कमाई? ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘वॉर 2’ को दर्शक भाव नहीं दे रहे हैं इसकी वजह इसकी कमजोर कहानी बताई जा रही है. हालांकि अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी लेकिन फिर वीकडेज में ये सिंगल डीजिट में सिमट गई और अपनी रिलीज आठवें दिन सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक इसने सबसे कम यानी 5 करोड़ रुपये कमाए.इससे फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 204.25 करोड़ रुपये हो गया है,  वॉर 2 का दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलंक्शि  फिलहाल 306 करोड़ रुपये है.कुली ने गुरुवार को कितना कलेक्शन किया? सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत और लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की Lr. फिल्म ने अपने पहले चार दिनों में जबरदस्त उछाल देखा, लेकिन फिर कारोबार धीमा पड़ता चला गया। फिर भी, फिल्म दर्शकों पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है.  सैकनिल्क के अनुसार, 6 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई के साथ, फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज़ के 8 दिनों में 229.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.‘महावतार नरसिम्हा’ ने चौथे गुरुवार कितना किया कलेक्शन? निर्देशक अश्विन कुमार की फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर 28 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार कमाई को एंजॉय कर रही इस एनिमेटेड एपिक ने चौथे गुरुवार को भी टिकट खिड़कियों पर करोड़ों में ही कलेक्शन किया है. सैकनिल्क के के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने सभी भाषाओं में 1.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ की 28 दिनों की कुल कमाई अब 218.60 करोड़ रुपये हो गई है.ये भी पढ़ें:-Friday OTT Release: सस्पेंस से लेकर हॉरर तक, शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज हुई ये धमाकेदार सीरीज और फिल्में, वीकेंड पर करें बिंज वॉच