भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के विदेश मंत्री न केवल राजनयिक मामलों में माहिर हैं, बल्कि पढ़ाई में भी शानदार रिकार्ड रखते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार कितने पढ़े-लिखे हैं. आइए जानते हैं...डॉ. एस. जयशंकर 30 मई 2019 से भारत के विदेश मंत्री हैं. राज्यसभा के सदस्य जयशंकर ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय विदेश सेवा (IFS) से की थी. उन्होंने देश के लिए कई देशों में राजनयिक पद संभाले, जैसे अमेरिका, चीन, सिंगापुर, चेक गणराज्य, मॉस्को, कोलंबो, बुडापेस्ट और टोक्यो. डॉ. जयशंकर की पढ़ाई भी उनके करियर की तरह शानदार रही है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली से इंटरनेशनल रिलेशंस में एम.फिल. और पीएचडी की डिग्री हासिल की. उनके योगदान को देखते हुए उन्हें 2019 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया.कितनी भाषाएं जानते हैं डॉ. एस. जयशंकर?डॉ. जयशंकर कई भाषाओं में पारंगत हैं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, रूसी, जापानी और थोड़ी बहुत हंगेरियन. उनके अनुभव और भाषाई ज्ञान ने उन्हें विदेश नीति में बेहद सक्षम बनाया. डॉ. जयशंकर ने अपनी किताबें भी लिखी हैं, जो काफी सराही गई हैं. इन किताबों में उन्होंने भारत की विदेश नीति और वैश्विक संबंधों को समझाने की कोशिश की है.इशाक डार की मिले थे गोल्ड मेडल पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का जन्म 13 मई 1950 को लाहौर, पंजाब में हुआ. वे एक पंजाबी परिवार से हैं. इशाक डार ने अपनी पढ़ाई कॉमर्स में की. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, लाहौर के हेली कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बी.कॉम की डिग्री हासिल की. यहां उन्होंने 1966 से 1969 तक पढ़ाई की और अपनी मेहनत से खुद को साबित किया. उनकी मेहनत और प्रतिभा को विश्वविद्यालय ने भी सराहा. उन्हें दो मेरिट गोल्ड मेडल दिए गए और बी.कॉम (ऑनर्स) में पहले स्थान पर आने के कारण ऑनर रोल में शामिल किया गया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार इशाक डार चर्चा में हैं वे लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है.यह भी पढ़ें: सूर्य कुमार यादव या शुभमन गिल... एशिया कप के लिए सेलेक्ट हुई इंडियन टीम के कप्तान या उप कप्तान में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?