Kaleshwar Ghat's Throne : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ा धाम कालेश्वर घाट पर स्थित 800 साल पुराना सिंहासन आज भी रहस्य बना हुआ है. हाथियों की हड्डियों से बनी इस सेज पर जो भी बैठा, या तो उसकी मौत हो गई या फिर वह पागल हो गया. लगातार घटनाओं के बाद अब इस सिंहासन पर कड़ी सुरक्षा रखी जाती है.