प्रसिद्ध एनआरआई उद्योगपति और परोपकारी लॉर्ड स्वराज पॉल का गुरुवार शाम लंदन में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। यूके स्थित कैपारो समूह के संस्थापक रहे पॉल उद्योग, राजनीति और समाजसेवा में काफी सक्रिय थे।