Nandita Saikia murder case: यह कहानी अगस्त 2021 की है. नंदिता, जो मोरिधल कॉलेज में पढ़ती थी, अपने घर लौट रही थी. तभी 30 साल के रिंटू सर्मा ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. अब कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.