Jaswinder Bhalla Passes Away: हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 1 बजे मोहाली के गांव बलौंगी में किया जाएगा। जसविंदर भल्ला अपने करीयर की शुरुआत 'छनकाटा 88' से। इसके अलावा, 'दुल्ला भट्टी' में अभिनय किया। भल्ला पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) में प्रोफेसर भी रहे।