जब बिग बॉस का ऑफर एक्सेप्ट करने को तैयार थे राजेश खन्ना, फिर गर्लफ्रेंड अनीता ने दी थी ये सलाह

Wait 5 sec.

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 शुरू होने वाला है. बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त से होने वाला है और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. पर क्या आपको पता है एक बार बिग बॉस के लिए दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना को अप्रोच किया गया था. बिग बॉस के लिए उन्हें अच्छी खासी रकम ऑफर की गई थी. बिग बॉस में जाने के लिए राजेश खन्ना सोच भी रहे थे मगर फिर उनकी गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने उन्हें शो का कॉन्सेप्ट समझाया था.अनीता आडवाणी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि राजेश खन्ना को बिग बॉस का ऑफर आया था तो वो शो करने की सोच रहे थे. उन्होंने अनीता से पूछा था कि क्या उनसे भी बर्तन धुलवाए जाएंगे.बिग बॉस का मिला था ऑफररील मीट्स रियल से खास बातचीत के दौरान अनीता ने बताया कि राजेश खन्ना को मोटा अमाउंट ऑफर हुआ था. उन्होंने कहा- एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर मैं बिग बॉस में जाऊंगा तो शायद एक बेहतर इंसान बन सकूं. मैं ये सुनकर हैरान थी. मैंने  कहा कि वो शो आपके कद के लायक नहीं है. आप ऐसी जगह नहीं जा सकते हैं, आपका औरा अलग है.मैंने उन्हें बताया कि वो आपसे घर के काम करवाएंगे. वो आपसे बर्तन धुलवाएंगे. उन्होंने पूछा था कि क्या वो मुझसे भी बर्तन धुलवाएंगे? मैंने कहा- नहीं, वो आपसे ये करने के लिए नहीं कहेंगे.बता दें अनीता खुद बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. वो बिग बॉस 7 का हिस्सा रही थीं. जिस सीजन को गौहर खान ने जीता था. अनीता गेम में बहुत आगे तक नहीं जा पाई थीं. ये भी पढ़ें: नहीं रहे 'कैरी ऑन जट्टा' एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला, 65 साल की उम्र में हुआ निधन, माने जाते थे पंजाबी फिल्मों की जान