हैदराबाद के चौराहे बने 'सिटी ऑफ आर्ट', GHMC की रंग-बिरंगी इंस्टॉलेशन से बढ़ी..

Wait 5 sec.

Hyderabad News: हैदराबाद के प्रमुख चौराहे और सार्वजनिक स्थल अब रंग-बिरंगी आर्ट इंस्टॉलेशंस से सजे हैं, जो शहर की ऐतिहासिक विरासत और आधुनिकता का अनोखा मेल दिखा रहे हैं. GHMC की इस पहल का मकसद न केवल सौंदर्यीकरण है बल्कि नागरिकों को सामाजिक संदेश देना भी है. ये इंस्टॉलेशंस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनकर शहर को नई पहचान दे रहे हैं.