Menaka Gandhi On Supreme Court Stray Dogs: आवरा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में अनिश्चित काल तक ना रखने का फैसला शर्तों के साथ सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनिमल राईट एक्टिविस्ट मेनका गांधी का बयान आया है. मेनका गांधी ने न्यूज18 इंडिया के रिपोर्टर अमित पांण्डेय से बात करते हुए, 'यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट का बहुत ही महत्वपूर्ण है, अब यह जिम्मेदारी नगर पालिकाओं की सरकार की प्रशासन की है कि किस तरीके से वह इन कुत्तों को उठाते हैं और वापस उसी जगह पर वह छोड़ते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि कुत्तों के लिए शेल्टर होम और पुनर्वास कार्यक्रम जो चल रहे हैं, उनकी हकीकत क्या है सबको पता है. बहुत कम पैसा, इन पर खर्च हो रहा है. इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. नगर पालिकाओं का नकरापन है जिस वजह से ऐसी समस्या उभर कर सामने आई है.