इंदौर में एक परिवार की अनूठी गणेश भक्ति, बिना मोलभाव के 11 वर्ष से दे रहा माटी से बनी गणेश मूर्तियां

Wait 5 sec.

Indore News: इस परिवार की इस भक्ति को देख भक्तों ने उनके द्वारा बनाए जा रहे गणेश को दक्षिणा गणेश का नाम दिया है। आज के समय में पाई-पाई के लिए आप धापी मची हुई है, लेकिन यह न्यू राजाराम नगर स्कीम नंबर 51 में रहने वाला यह परिवार श्रद्धा के अनुरूप मिली दक्षिणा के बदले बगैर किसी मोल भाव के गणेश मूर्तियां दे रहा है।