Box Office: 'जॉली एलएलबी 3' की राह नहीं आसान, पहले दिन इतना कमाना जरूरी वरना पिछड़ जाएगी फिल्म

Wait 5 sec.

हाउसफुल 5 के बाद अब अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म जॉली एलएलबी 3 के जरिए हंसी का पिटारा लेकर स्क्रीन पर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और इसके बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.अनाउंसमेंट के बाद से ही जॉली एलएलबी 3 को लेकर बज बना हुआ है लेकिन खिलाड़ी कुमार के इस फिल्म के रास्ते में कई बड़ी अड़चनें आ सकती हैं. आपको बता दें अगर ओपनिंग डे पर फिल्म ने इतने करोड़ नहीं कमाए तो ये काफी पीछे रह जाएगी.2025 की कॉमेडी फिल्मों से होगा कड़ा मुकाबलाअक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 की टीजर 12 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. टीजर ने ही फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को काफी हद तक बढ़ा दिया है.लेकिन सिर्फ इस एक्साइटमेंट से फिल्म का काम नहीं चलने वाला अगर इसे ब्लॉकबस्टर हिट बनना है तो 2025 में रिलीज हुई इन कॉमेडी फिल्मों को पछाड़ जॉली एलएलबी 3 को अपनी कमाई में बढ़ोतरी करनी होगी. इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों के ओपनिंग डे की कमाई पर एक नजर डालिए–• हाउसफुल 5 – 24. 35 करोड़• सन ऑफ सरदार – 7.25 करोड़• भूल चूक माफ – 7.20 करोड़• मेरे हसबैंड की बीवी – 1.75 करोड़• लवयापा – 1.25 करोड़• भूतनी – 65 लाखहमने इस साल रिलीज हुई इन कॉमेडी फिल्मों के ओपनिंग डे की कमाई का डाटा कोईमोई की एक रिपोर्ट से लिया है. इसमें अक्षय कुमार की ही फिल्म हाउसफुल 5 ने कॉमेडी फिल्मों की ओपनिंग डे कलेक्शन की लिस्ट में सबसे टॉप पर अपनी जगह बनाई है. इसके बाद अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ है'.अक्षय कुमार की फिल्म को कमाने होंगे इतने करोड़वैसे तो अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्मों ने ओपनिंग डे में ही जबरदस्त कमाई का रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन जॉली एलएलबी 3 को बॉक्स ऑफिस पर अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए ओपनिंग पर कम से कम 25-30 करोड़ तक का कलेक्शन करना ही होगा. वरना ये फिल्म इस साल की रिलीज हुई कॉमेडी फिल्मों से काफी पीछे रह जाएगी.अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित और आलोक जैन और अजीत अंधारे द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.इसी दिन अनुराग कश्यप की एक्शन थ्रिलर फिल्म निशानची भी रिलीज होगी. इसमें दो जुड़वा भाइयों के बीच की आपसी टकराव की कहानी दिखाई गयी है. अब देखना होगा इस महाक्लैश में जीत किसकी होती है.