एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन हो गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप जीतने के इरादे से उतरेगी. टीम में शुभमन गिल की लगभग 1 साल बाद वापसी हुई है. उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर, जो एशिया कप में रनों का अंबार लगा सकते हैं.ये तीन भारतीय खिलाड़ी एशिया कप में लगा सकते हैं रनों का अंबार1- सूर्यकुमार यादवकप्तान सूर्या का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड शानदार रहा है. सूर्या का टी20 इंटरनेशल में 167 का स्ट्राइक रेट है. सूर्या कई मौकों पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. सूर्या का आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन रहा था.मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सूर्या ने बल्ले से तहलका मचा दिया था. सूर्या इस साल आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. सूर्या ने 65.18 की औसत और लगभग 168 की स्ट्राइक रेट से 717 रन ठोक डाले.2- शुभमन गिलशुभमन गिल की लगभग एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. लेकिन एशिया कप में गिल बल्ले से तहलका मचा सकते हैं. गिल का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. गिल ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 750 से ज्यादा रन बनाए.इससे पहले गिल ने आईपीएल 2025 में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. गिल ने 50 की औसत से 650 रन बनाए थे. गिल का आईपीएल में लगभग 156 का स्ट्राइक रेट रहा. गिल के हालिया प्रदर्शन को देख कर यही लग रहा है कि एशिया कप में भी उनके बल्ले से रन बरस सकते हैं.3- तिलक वर्माबाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भारत के लिए टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. तिलक ने 25 मैचों में लगभग 50 की औसत से 749 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका 155.07 का शानदार स्ट्राइक रेट भी रहा है. तिलक ने तिलक ने इस दौरान तीन अर्धशतक और दो शतक भी ठोके हैं.यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले तिलक वर्मा बने कप्तान, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर का पत्ता साफ; देखें पूरा स्क्वाड