ब्रिटेन के लिथम (Lancashire) के क्लीवलैंड रोड इलाके में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. यहां एक आलीशान मकान के नवीनीकरण के दौरान निर्माण कार्य में जुटे मज़दूरों ने तहखाने में दफनाए गए मानव अवशेषों की खोज की.