बांस कूद में सफल होने ही वाला था खिलाड़ी, पोल ने उसे मजेदार तरीके से फेंका!

Wait 5 sec.

वायरल वीडियो में एक खिलाड़ी बांस कूद में सही तरह से बांस लगा कर उछल तो जाता है, लेकिन वह ऊंचाई तक पहुंच नहीं पाता है, जिससे वह नीचे आने लगता है और फिर बांस उसे ही पीछे की ओर फेंक देता है. लोगों को यह मजेदार किस्सा बहुत पसंद आया है.