एक कहावत है ‘Age Is Just A Number’ मतलब कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. इस कहावत को सही साबित कर रहे हैं 46 साल के इमरान ताहिर. ताहिर का खेल के प्रति जज्बा, मेहनत और जुनून आज भी किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं. यह उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी शानदार गेंदबाजी से साबित कर दिया. गयाना अमेजन वारियर्स के लिए खेलते हुए ताहिर ने 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.46 की उम्र में ताहिर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्डताहिर ने शनिवार को एंटिगा एंड बारबुडा फैलकंस के खिलाफ मैच में 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट झटके. इस दौरान ताहिर ने इतिहास रच दिया. ताहिर टी20 क्रिकेट के इतिहास में 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं.ताहिर ने ये कारनामा 46 साल और 148 दिन की उम्र में किया. इस दौरान ताहिर ने मलावी के कप्तान मोज्जम अली बैग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने सितंबर 2024 में कैमरून के खिलाफ 39 साल की उम्र में पांच विकेट लिए थे.ताहिर की शानदार गेंदबाजी से आसानी से जीत गई गयाना गयाना अमेजान वारियर्स और एंटीगा एंड बारबुडा फैलकंस के बीच शनिवार को मैच हुआ. इस मैच में वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी की. वारियर्स ने शाय होप के 54 गेंदों में 82 और शिमरोन हेटमायर के 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी की बदौलत 211 रन बनाए.212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैलकंस की टीम के पास ताहिर की धारधार गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था. ताहिर ने अपनी गेंदबाजी से फैलकंस की टीम को सिर्फ 128 रनों पर ही समेट दिया. गयाना की टीम ने ये मैच 83 रनों से जीत लिया.ताहिर का टी20 करियरताहिर ने अपने करियर में 436 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 554 विकेट झटके हैं. इसके अलावा ताहिर ने 40 की उम्र के बाद से 200 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 266 विकेट चटकाए हैं.यह भी पढ़ें- 6,6,6,6,6..., 250 का तूफानी स्ट्राइक रेट, वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज ने 26 गेंद में ठोक दिए इतने रन