अधपका मांस खाता रहा शख्स, दिमाग में घुसा कीटाणु, हो गई ऐसी हालत

Wait 5 sec.

अमेरिका में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अधपका बेकन (सुअर का मांस) खाने की आदत ने एक व्यक्ति के जीवन को गंभीर खतरे में डाल दिया. 52 वर्षीय शख्स वर्षों से हल्का पका हुआ, नॉन-क्रिस्पी बेकन खाने का आदी था, जिसके कारण उसके दिमाग में पोर्क वर्म्स (Pork Worms in Brain) चले गए.