एशिया कप से पहले देखें हेड कोच गौतम गंभीर का रिपोर्ट कार्ड, टी20 में 85 का है जीत प्रतिशत

Wait 5 sec.

गौतम गंभीर जबसे भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं, व्हाइट बॉल मैचों में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. टेस्ट सीरीज में मिले-जुले प्रदर्शन के कारण उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा है. अब एशिया कप 2025 पास आ रहा है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हेड कोच गंभीर के पास मौका होगा कि वो महज 15 महीने के भीतर टीम इंडिया को तीसरा मल्टी-नेशन टूर्नामेंट जिताएं. इससे पहले गंभीर के अंडर भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. एशिया कप से पहले देखिए टी20 में गौतम गंभीर का कोचिंग रिकॉर्ड कैसा है.गौतम गंभीर का टी20 में रिपोर्ट कार्डहेड कोच गौतम गंभीर जबसे हेड कोच बने हैं, भारतीय टीम ने कुल 13 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 11 बार जीत नसीब हुई है. बतौर कोच गंभीर का टी20 में जीत प्रतिशत करीब 85 का है. गौतम गंभीर 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच बने थे. उन्होंने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हेड कोच का पद संभाला था, उससे पहले जिम्बाब्वे टूर पर वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच बनकर गए थे. 13 मैचों में टीम इंडिया की ये 2 हार सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ आई हैं.गंभीर के कोच बनने के बाद टी20 टीम में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और खासतौर पर वरुण चक्रवर्ती ने बेहद शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. ये पहली बार है जब गौतम गंभीर के कोच रहते भारत एशिया कप में दावेदारी पेश कर रहा होगा.एशिया कप में गौतम गंभीर का रिकॉर्डवनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट्स में गौतम गंभीर ने 13 मैचों में 44.07 के बढ़िया औसत से 573 रन बनाए, जिनमें एक शतक और 5 हाफ-सेंचुरी भी शामिल रहीं. गंभीर कभी टी20 फॉर्मेट में हुए एशिया कप में नहीं खेले हैं. वो आखिरी बार 2012 में एशिया कप में खेलते दिखे थे.यह भी पढ़ें:शतक जड़ने के बाद रिंकू सिंह ने किस खास शख्स को किया वीडियो कॉल? जीत के बाद मनाया जश्न