क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. पिछले कई सालों से टीम इंडिया पाकिस्तान पर हावी रही है. अब 2025 एशिया कप में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने आने वाली हैं तो फैंस पुराने मैचों को याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में हम आज उस मैच की बात कर रहे हैं, जब शाहिद अफरीदी ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था. अफरीदी ने अंतिम ओवर में अश्विन पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को एक विकेट से मैच जिताया था. ये बात 2014 एशिया कप की है. बांग्लादेश के ढाका में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए थे. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 56, अंबाती रायडू ने 58 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में शिखर धवन ने 10, विराट कोहली ने 05 और दिनेश कार्तिक ने 23 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में सईद अजमल ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद तलहा और मोहम्मद हफीज को दो-दो विकेट मिले थे. 71/0 से पाकिस्तान ने गंवा दिए थे 203 पर 6 विकेट, अंतिम ओवर तक गया मैच246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 71 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. शरजील खान 25 और अहमद शहजाद ने 42 रन बनाए. तीन नंबर पर उतरे मोहम्मद हफीज ने 75 रनों की पारी खेली. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और मैच पाकिस्तान से लगभग छीन लिया था. मिस्बाह उल हक 01 और उमर अकमल 04 रन बनाकर आउट हुए. शोएब मकसूद ने 38 रनों की पारी खेली. अंत में फिर विकटों की लाइन लगी और पाकिस्तान ने 49.1 ओवर में 236 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए. अंतिम 5 गेंद में बनाने थे 10 रन, बचा था 1 विकेटपाकिस्तान को लास्ट ओवर में 10 रन बनाने थे. गेंद थी अश्विन के हाथ में. पहली गेंद पर सईद अजमल आउट हो गए. ऐसा लगा कि भारत यह मैच जीत लेगा, लेकिन शाहिद अफरीदी ने ऐसा नहीं होने दिया. अफरीदी ने दो छक्के लगाए और पाकिस्तान को दो गेंद शेष रहते मैच जिता दिया. अफरीदी इस मैच में 18 गेंद में 34 रनों पर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले.