ग्रेटर नोएडा में निक्की को दहेज के लिए जिंदा जला देने का दर्दनाक मामला सामने आया है. 9 साल तक वो अत्याचार सहती रही. मगर खामोश रही. लेकिन अब निक्की इस दुनिया में नहीं है. उसकी बहन कंचन ने मोबाइल में कई सबूत कैद किए हैं.