VIDEO: वो गया… गया… बाहर निकलो… देखते ही देखते बह गया तवी नदी पर बना पुल

Wait 5 sec.

जम्मू में तवी नदी पर चौथा पुल ढहने का भयावह वीडियो सामने आया है. देखते ही देखते पुल ढह गया और गाड़‍ियां अटक गईं. लोग चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं कि 'वो गया... ये गया... ओह शिट! बाहर निकलो, बाहर आ जाओ.' जम्मू तवी पुल टूटने के बाद पुलिस प्रशासन लगातार अनाउंसमेंट कर रहा है कि लोग ट्रैवल न करें. उनको उस बाकी तवी के पुल से जाने के लिए भी रोक जा रहा हैं. तवी के नजदीक रहने वाले लोगों को भी अनाउंसमेंट मेंट कर बताया है रहा हैं कि वह सुरक्षित जगहों पर निकल जाएं.