विराट कोहली और रोहित शर्मा को लगा 200 करोड़ का झटका! IPL का भी करोड़ों का नुकसान

Wait 5 sec.

IPL Losses From Online Money Gaming Law: भारत सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर सख्त कानून बना दिया है. इस कानून के आने के बाद ही भारतीय टीम के स्पॉन्सर्स की लिस्ट से ड्रीम 11 की छुट्टी हो गई है. अब न तो कंपनी ऑनलाइन मनी गेम लेकर आ पाएगी और न ही अब सरकार इन खेलों के प्रचार की अनुमति देती है.भारतीय क्रिकेटरों की जर्सी पर ही नहीं, आईपीएल में भी इन खेलों का खूब प्रचार देखने को मिलता है. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या समेत तमाम क्रिकेटर इन ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार करते नजर आए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी और सुरेश रैना ने भी इन खेलों का प्रचार किया है.विराट-रोहित को हुआ करोड़ों का नुकसानऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने किया है और वे इन प्लेटफॉर्म्स से करोड़ों रुपये कमा रहे थे. लेकिन अब सरकार के सख्त कानून लाने के बाद ये सभी डील पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी. रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी Dream 11 का प्रमोशन कर रहे थे. मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल माय 11 सर्कल एप का प्रचार करते नजर आते थे. वहीं विराट कोहली MPL और एमएस धोनी Winzo एप के साथ जुड़े हुए थे.क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, MPL के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट से कोहली को सालाना 175-200 करोड़ रुपये मिलते थे. इस प्लेटफॉर्म के बंद होने से अब विराट को अगले साल से ये 200 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे. वहीं रोहित शर्मा को भी ड्रीम 11 से 50-60 करोड़ रुपये मिल रहे थे, वहीं इस साल डील के बीच में ही रह जाने से रोहित को 6 से 7 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. इसी तरह टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कमाई ऑनलाइन मनी गेमिंग के ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए हो रही थी, ऐसे में अब इससे मिलने वाले पैसे पूरी तरह से बंद हो गए हैं. लेकिन भारतीय खिलाड़ी इसके अलावा भी कई और ब्रांड का प्रचार करते हैं.IPL को भी लगा तगड़ा झटकाऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगने से आईपीएल को भी नुकसान हुआ है. My11 Circle आईपीएल में एसोसिएट स्पॉन्सर है, जिसकी वजह से बीसीसीआई को 125 करोड़ रुपये मिलते थे. ये डील पांच सालों के लिए थी, जिसके अभी केवल दो साल ही पूरी हुए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद को सालाना 10 से 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस नए कानून के आने से एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री को ही सालाना करीब 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.यह भी पढ़ेंT20I Records: टी20 इंटरनेशनल करियर में कभी बिना खाता खोले नहीं हुए आउट, जानिए कौन हैं ये खिलाड़ी?