कलयुगी बेटे ने मां के किए कई टुकड़े, फिर शव के पास गाया गाना... इस दरिंदे की करतूत सुन दहल जाएगा दिल

Wait 5 sec.

जानकारी के अनुसार कुनकुरी बेहराटोली निवासी जीत राम यादव के घर से अचानक चीख पुकार की आवाज आने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आवाज सुन कर पड़ोसी जब मौके पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देख कर लोग हैरान रह गए। मौके पर जीत राम की मां गुला बाई 70 वर्ष का शव रक्त रंजीत शव पड़ा हुआ था। शव के पास बेटा कमरे में बैठ कर गाना गा रहा था।