Unique Modak Ideas: साबूदाना मोदक सिर्फ त्यौहार पर ही नहीं, बल्कि व्रत या उपवास के समय भी एक बढ़िया मिठाई है. यह हल्का, पचाने में आसान और एनर्जी से भरपूर होता है. नारियल और गुड़ का मेल इसे और भी स्वादिष्ट बना देता है. इस गणेश चतुर्थी पर एक बार साबूदाना मोदक ज़रूर ट्राई करें और बप्पा को भोग लगाकर घर में खुशहाली का स्वागत करें.