राजस्थान के झालावाड़ जिले में मानसून की बेरुखी से किसान परेशान हैं. बारिश न होने से चौमहला-गंगधार क्षेत्र के ग्रामीणों ने परंपरागत टोटका अपनाया. गांव के पटेल ने गधे की माला पहनाकर और तिलक कर आरती उतारी.