भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिसंबर 2024 में अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इस फैसले ने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था क्योंकि रिटायरमेंट की घोषणा सीरीज के बीच में की गई थी. हाल ही में अपने यूट्यूब शो कुट्टी स्टोरीज में राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत के दौरान अश्विन ने अपनी रिटायरमेंट की असली वजह बताई. उन्होंने बताया कि टीम से लगातार रहने की वजह से ये फैसला लेने पर वो मजबूर हो गए.टीम से लगातार बाहर रहने की वजह से संन्यास लेने को मजबूर हो गए अश्विनअश्विन के रिटायरमेंट ने सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट के दौरान अचानक संन्यास लेने का फैसला लिया. अश्विन ने द्रविड़ को वजह बताते हुए कहा, “मुझे लगता है यही समय था, और मैं अपने जीवन के जिस मोड़ पर खड़ा था, मुझे ये मानना भी होगा कि मेरी उम्र भी ज्यादा हो गई थी.”जब भी कोई टीम विदेरी दौरों पर जाती है, तो ज्यादातर तेज गेंदबाजों को ही खेलने का मौका मिलता था. ठीक ऐसा ही भारतीय टीम में भी होता था. जिसकी वजह से अश्विन को भी विदेश में खेलने का मौका नहीं मिलता था. अश्विन ने माना कि लगातार न खेलने की वजह से ऊब गए थे. अश्विन ने बताया ”टूर्स पर जाना और ज्यादातर टीम से बाहर बैठे रहना, उसने मुझे मजबूर कर दिया.”परिवार ने रिटायरमेंट में निभाई अहम भूमिकाउन्होंने बताया कि उनके परिवार ने भी इस फैसले में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, “मेरा मतलब यह नहीं था कि मैं टीम के लिए योगदान नहीं देना चाहता, लेकिन दिमाग में यह आता है कि क्यों न घर पर रहकर बच्चों के साथ समय बिताऊं. वे भी बड़े हो रहे हैं, और मैं असल में कर क्या रहा हूँ?”विदेश में मौका मिलता तो, शायद संन्यास न लेते अश्विनअश्विन ने बताया कि विदेश में टीम से बाहर बैठने की वजह से वो, संन्यास लेने को मजबूर हो गए. अगर अश्विन को विदेशी दौरों पर लगातार खेलने को मिलता तो, शायद अश्विन उस समय ये फैसला न लेते.यह भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6..., एशिया कप से पहले रिंकू सिंह का तूफानी शतक, टी20 लीग में मचाया धमाल