खाने में बोरिंग, लेकिन दिल से शानदार, बोमन ईरानी ने बताई शाहरुख खान की खासियत

Wait 5 sec.

बोमन ईरानी ने शाहरुख खान के साथ अपने अनुभवों को प्यार से याद किया. उन्होंने बताया कि शाहरुख बहुत दिलदार हैं और सेट पर हमेशा खुशियों भरा माहौल बना देते हैं. उनकी सबसे खास बात यह है कि वे सबको साथ लेकर चलते हैं, जिससे उनके को-स्टार्स को आरामदायक और अहम महसूस होता है.शाहरुख खान की जमकर तारीफ एक्टर बोमन ईरानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की जमकर तारीफ की और उनके साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. बोमन ईरानी ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में कहा, “शाहरुख को सेट पर रहना बहुत अच्छा लगता है. उन्हें लोगों के बीच रहना अच्छा लगता है, उन्हें फिल्म बनाना अच्छा लगता है.” उन्होंने आगे कहा, “शाहरुख का दिल बहुत बड़ा है. उनका घर हमेशा सबके लिए खुला रहता है. जब भी आप कॉल करें तो वो तुरंत कहते हैं – ‘हां, आओ.’ अगर मैं अपनी जिंदगी के बेस्ट पलों की लिस्ट बनाऊं तो शाहरुख खान का नाम टॉप 5 में जरूर होगा.”क्यों पसंद है शाहरुख के साथ काम करनाबोमन ने ये भी बताया कि उन्हें शाहरुख के साथ काम करना क्यों पसंद है “कभी-कभी जब हम शूटिंग कर रहे होते हैं और कुछ गलत हो जाता है, तो हम उसे मजाक में लेते हैं और हंसते रहते हैं. क्योंकि हमें भरोसा होता है कि हम कर लेंगे. हम कभी डेसपिरेट नहीं होते. शाहरुख को बताया बोरिंगहालांकि, बोमन ने मजाक करते हुए शाहरुख की एक आदत पर तंज भी किया. उन्होंने कहा, “मुझे उनकी खाने की आदत बिल्कुल अच्छी नहीं लगती. वो खाने में बहुत ही साधारण हैं, बस तंदूरी चिकन! अगर आप उन्हें बाहर खाने पर ले जाएं तो वे साथ तो आ जाते हैं, लेकिन खाने में उनकी कोई खास दिलचस्पी नहीं होती. जब सब लोग स्वाद लेकर खाना खा रहे होते हैं, शाहरुख बातचीत में बिजी रहते हैं. उनका खाना ठंडा भी हो जाए तो उन्हें कोई परवाह नहीं होती.शाहरुख की अगली फिल्मशाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म 'किंग' पर काम कर रहे हैं. लेकिन शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई, जिसकी वजह से वह फिलहाल आराम कर रहे हैं. हाल ही में बेटे आर्यन खान के शो 'Bads of Bollywood' के लॉन्च पर शाहरुख ने बताया कि उन्हें ठीक होने में 1-2 महीने लगेंग. वहीं, हाल ही में उन्हें उनकी फिल्म 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की घोषणा भी हुई है.